BOLLYWOOD

Karwa Chauth 2024 Sharara Suit: करवा चौथ पर न्यू लुक के लिए स्टाइल करें ये शरारा सूट

By ANJALI DAHIYA

SEP 23, 2024

सिंपल और न्यू लुक के लिए आप इस तरह के गोटापट्टी शरारा सेट का चुनाव कर सकती हैं

इस सूट में गोटा वर्क किया हुआ है साथ इसके साथ जो दुप्पटा है वो ओरागंज़ा फैब्रिक में है

इस तरह के गोटापट्टी शरारा सेट में जहां अप खूबीसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा

इस तरह का गोटापट्टी शरारा सेट भी आप इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं 

यह ए-लाइन शरारा सूट सेट भी आप करवा चौथ के मौके पर स्टाइल कर सकती हैं और इस तरह के आउटफिट में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी

इस आउटफिट में बेहद ही खूबसूरत एम्ब्रायडरी की गई है

इस आउटफिट को आप 2000 रुपये की कीमत में खरीद सकती है

इस आउटफिट के साथ फुटवियर में हील्स साथ ही ज्वेलरी में चोकर या कुंदन वर्क वाली ज्वेलरी वियर सकते हैं

अगर अप न्यू लुक चाहती तो आप इस तरह के योक डिजाइन शरारा सूट सेट का भी चुनाव कर सकती हैं 

इस सूट में बेहद ही खूबसूरत गोटा-पट्टी और सेकुइंस वर्क किया हुआ है