BOLLYWOOD
Karwa Chauth 2024 Outfit Ideas:
करवा चौथ पर पति को करना है इंप्रेस तो पहनें ये ट्रेडिशनल आउटफिट्स
By PRIYA MISHRA
SEP 30, 2024
करवा चौथ का त्योहार आने को महीने भर से भी कम समय बचा है, इस त्योहार पर महिलाएं खासतौर पर सजना-संवरा पसंद करती हैं
करवा चौथ के आउटफिट को लेकर महिलाएं अक्सर थोड़ा कंफ्यूज रहती हैं तो आइए आपको कुछ ट्रेडिशनल आउटफिट आईडिया बताते हैं
भारत में करवा चौथ का त्योहार के बड़ी मान्यता है इस त्योहार में शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना कर
ते हुए निर्जला व्रत रखती हैं
फैशन की बात करें तो इस स्पेशल त्योहार पर महिलाएं फैशन और स्टाइल में किसी से कम नहीं दिखना चाहती हैं
तो चलिए हम आपको करवा चौथ के लिए सिंपल लेकिन एलिगेंट आउटफिट के बारे बताते हैं,जिन्हें पहनकर आपका लुक
स्टाइलिश लग सकता है
लहंगा चोली एक क्लासिक ऑप्शन है लाल, मैरून या रॉयल ब्लू कलर्स में लहंगा सेट चुन सकती हैं
साड़ी हमेशा से ट्रेडिशनल आउटफिट का सबसे परफेक्ट ऑप्शन है करवा चौथ के लिए सिल्क या जॉर्ज
ेट जैसे रिच फैब्रिक चुनें
अनारकली सूट में लंबी कुर्ती होती है, जिसे अक्सर चूड़ीदार या पलाज़ो पैंट के साथ पहना जाता है
आप रेड एम्ब्रॉयडरी वाला बेज अनारकली सूट कैरी कर सकती हैं
आजकल शरारा का भी काफी ट्रेंड देखने को मिल रहा है,शरारा
में चमकीले रंग और बोल्ड पैटर्न अच्छे लगते हैं
ट्रेडिशनल आउटफिट का मॉडर्न लुक वाइड पलाज़ो को लंबे ट्यूनिक (कुर्ता) के साथ मैच किया जाता है
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ के लिए ये हैं ट्रेंडी ऑउटफिट करें रीक्रिएट, देखें डिज़ाइन
NEXT STORY