BOLLYWOOD
Karwa Chauth 2024 lehenga Designs:
करवा चौथ पर चाहती हैं एक्ट्रेसेस जैसा लुक तो वियर करें ये थ्रेड वर्क लहंगा
By ANJALI DAHIYA
SEP 29, 2024
एक्ट्रेसेस जैसा लुक पाने के लिए आप इस तरह के लहंगे का चुनाव कर सकती हैं यह लहंगा जॉर्जेट में है और इसमें बेहद ही खूबसूरत थ्रेड वर्क किया हुआ है
इस थ्रेड वर्क जॉर्जेट लहंगा करवा चौथ के मौके पर पहनने के लिए बेस्ट है और इस लहंगे को आप 5,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं
इस लहंगे के साथ मिरर वर्क या चोकर डिजाइन वाली ज्वेलरी वियर कर सकती हैं
यह थ्रेड वर्क सिल्क लहंगा भी अप रॉयल लुक पाने के लिए वियर कर सकती हैं और उस तरह के लहंगे में आपका लुक सबसे ज्यादा सुंदर नजर आएगा
यह लहंगा सिल्क फैब्रिक में है और इस तरह के लहंगे में भी थ्रेड वर्क किया हुआ है
इस थ्रेड वर्क लहंगा आपको 3,000 से 5,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं
इस लहंगे के साथ आप पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं
यह नेट लहंगा भी आप इस खास मौके पर वियर कर सकती हैं
यह लहंगा नेट फैब्रिक में है और इसमें भी थ्रेड वर्क किया हुआ है
इस लहंगे के साथ पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं
इस लहंगे को आप 5,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं और ये लहंगा आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों पर मिल जाएगा
NEXT STORY
Durga Puja Saree Designs 2024: दुर्गा पूजा पर नजर आएंगी सबसे अलग जब वियर करेंगी ये फ्लोरल साड़ी