BOLLYWOOD

Karwa Chauth 2024 Lehenga Designs: करवा चौथ पर चाहती हैं सेलेब्रिटी जैसा ग्लैमरस लुक तो स्टाइल करें ये बंधानी प्रिंट लहंगा

By ANJALI DAHIYA

SEP 20, 2024

करवा चौथ के मौके पर इस तरह के करवा चौथ पर बंधानी ए - लाइन लहंगे का चुनाव कर सकती हैं

यह बंधानी आर्ट सिल्क, चिनॉन फैब्रिक में है और इसके साथ जो दुपट्टा है वो बंधानी प्रिंट में है

इस तरह के लहंगे को आप बाजार या ऑनलाइन प्लेटफार्म से 2,000 से 3,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं

इस बंधानी ए-लाइन लहंगा के साथ आप पर्ल वर्क ज्वेलरी साथ ही झुमके भी स्टाइल कर सकती हैं

अगर आप सबसे अलग लुक चाहती हैं तो आप करवा चौथ के मौके इस तरह के बनारसी सिल्क बंधानी लहंगा स्टाइल कर सकती हैं

 लहंगा बनारसी सिल्क में है और इसमें बेहद ही खूबसूरत जरी और एम्ब्रॉयडरी वर्क किया हुआ है

यह जरी बनारसी सिल्क बंधानी लहंगा स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस तरह के लहंगे को आप 5,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं

अगर आप न्यू लुक चाहती हैं तो आप इस तरह का फ्लोरल एम्ब्रॉएडरी लहंगा का भी चुनाव कर सकती हैं

ये लहंगा बंधानी प्रिंट फ्लोरल पैटर्न में है और इसमें एम्ब्रॉयडरी भी की गई है

इस लहंगे को आप 3,000 से 5000 रुपये की कीमत में खरीद सकती है

इस फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी बंधानी लहंगे के साथ मिरर वर्क ज्वेलरी वियर कर सकती हैं