BOLLYWOOD
Karwa Chauth 2024:
करवा चौथ पर सजे बॉलीवुड डीवा स्टाइल में,आपका ये अंदाज बना देगा पति को दीवाना
By PRIYA MISHRA
SEP 26, 2024
करवा चौथ का पावन पर्व 20 अक्टूबर, 2024 को है, हर सुहागिन महिला इस दिन की खास तैयारियों में जुटी है
अगर आप भी इस करवा चौथ पर चांद की तरह खूबसूरत नजर आना चाहती हैं तो आपको अपने आउटफिट पर खास ध्यान देन
ा होगा।
आप नेशनल क्रश बन चुकी एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं
हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले रेड ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने बेज कलर की हैवी
एम्ब्रॉयडरी साड़ी पहनी है
तीज त्योहारों पर घरचोला साड़ी का अपना महत्व होता है राजस्थान, गुजरात जैसे राज्यों में तो इसे पहनना शुभ माना जाता है
अगर आप भी ट्रेडिशनल अवतार में नजर आना चाहती हैं तो सोनम कपूर की तरह आप भी मैरून या फिर रेड कलर की घरचोला साड़ी वियर कर सकती है
हैवी और कंफर्टेबल लुक के लिए करीना कपूर के इस रेड सूट से इंस्पायर सूट पहन सकती हैं
इस प्रकार का ब्राइट रेड कलर सूट आपको करवा चौथ वाली पूरी वाइब देगा।आप इसे अपने अनुस
ार आसानी से डिजाइन करवा सकती हैं
बनारसी लहंगा इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं इसका कारण ये है कि यह आपको बहुत ही हैवी लुक देते हैं
आप भी एक्ट्रेस सारा अली की तरह मल्टी कलर बनारसी लहंगा इस करवा चौथ पर वियर कर सकती हैं
आप एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की तरह गोल्डन कलर की हैवी एम्ब्रॉयडरी साड़ी वियर कर सकती हैं
Mrunal Thakur Hair Style: एथेनिक आउटफिट्स के साथ मृणाल ठाकुर के ये यूनिक हेयर स्टाइल
करें ट्राई
NEXT STORY