Lifestyle
By Khushi Srivastava
Oct 04, 2024
इस साल करवा चौथ का त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा
Source: Pinterest
ऐसे में जो महिलाएं इस व्रत को रखती है वो आरती की थाली ऐसे सजा सकती हैं
सबसे पहले एक सुंदर सी थाली लें और उसमें दिपक रखें, इनमें तेल या घी से भरकर रखें
थाली में अगरबत्ती और धूप भी रखें, ताकि पूजा का वातावरण सुगंधित हो
ताजे फूलों की कुछ पंखुड़ियाँ रखें
थाली में थोड़े चावल और सिंदूर रखें
अपने पति के लिए मिठाई या चॉकलेट रखें
थाली में पान के पत्ते और बताशे भी रखें