BOLLYWOOD
Karwa Chauth 2024:
करवाचौथ के लिए बेस्ट ड्रेस, हर कोई सिर्फ आपको ही देखेगा
By PRIYA MISHRA
OCT 01, 2024
करवाचौथ पर महिलाएं खूब सजती हैं सोलह श्रृंगार कर पति की लंबी आयु की कामना करती हैं
इस बार करवा चौथ पर इस तरह की साड़ी पहनेंगी तो लोग आपसे नजर नहीं हटा पाएंगे
करवाचौथ पर ज्यादातर महिलाएं साड़ी पहनती हैं लाल साड़ी सुहाग का प्रतीक मानी
जाती है
करवा चौथ पर महिलाएं लाल साड़ी पहनती हैं. आप इस तरह अपनी साड़ी को कैरी कर सकती हैं
कुछ महिलाएं शादी का जोड़ा यानि अपना शादी का लहंगा पहनती है आप भी अपने वेडिंग लहंगे को कुछ नए लुक में कैरी
कर सकती हैं
सिल्क की साड़ी करवाचौथ के लिए बेस्ट है आप अपनी कोई भी सिल्क की साड़ी करवाचौथ पर पहन सकती हैं
करवाचौथ पर भीड़ से अलग दिखना है तो हल्के मेकअप के साथ इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं
शरारा खूब फैशन में आप करवा चौथ पर लाल या मरून रंग का शरारा पहन सकती हैं
अगर आपके पास कोई लहंगा चोली या स्कर्ट है तो उसे भी आप करवा चौथ पर पहन स
कती हैं
आप करवाचौथ पर कोई अनारकली सूट या गाउन पहन सकती हैं
Kareena Makeup Look: करीना जैसा करेंगी मेकअप, तो
पतिदेव भी हो जाएंगे खूबसूरती पर फिदा
NEXT STORY