BOLLYWOOD

Karva Chauth Western Look: करवाचौथ पर इस बार खुद को वेस्टर्न में करें स्टाइल

By PRIYA MISHRA

OCT 11, 2024

करवाचौथ एक त्यौहार होने के साथ ही मोहब्बत को सेलिब्रेट करने वाला भी मूवमेंट है

अब यह त्योहार सिर्फ पति की लंबी उम्र की कामना करने का नहीं रह गया, बल्कि एक-दूसरे के प्रति प्यार ज़ाहिर करने का खास तरीका बन गया है

पति-पत्नी दिनभर एक-दूसरे के लिए व्रत करते हैं और शाम को चांद देखने के बाद दोनों एक दूसरे के साथ ही व्रत को तोड़ते हैं

क्रॉप टॉप का फैशन अब ऐसा लगता है कि एवरग्रीन हो चुका है

 इस आउटफिट के साथ थोड़ा ट्रेंडी लुक देने के लिए आप हैवी मेकअप और जूलरी कैरी करें

 अगर आप भी उन लड़कियों में से हैं जिन्हें स्टाइलिश लगना है तो आप को-ऑर्ड सैट के साथ इस करवाचौथ खुद को सजाएं

लॉन्ग ड्रेस भी खुद को स्टाइल करने के लिए बेहतरीन विकल्प है, अगर आपको अपना लुक सिंपल पसंद है तो लॉन्ग ड्रेस पहनें

अगर आप जॉइंट फैमिली में रहते हैं और थोड़ा रिविलिंग आप कैरी नहीं कर सकते तो आप लॉन्ग जैकेट के साथ स्कर्ट को अपने फैशन में शामिल कर लें