BOLLYWOOD

 Karva Chauth Hairstyle 2024: करवा चौथ के लिए बेस्ट हैं ये हेयरस्टाइल, खूबसूरती की तारीफ हर कोई करेगा

By ANJALI DAHIYA

SEP 27, 2024

करवा चौथ पर आप मृणाल ठाकुर के इस हेयर स्टाइल से आइडिया ले सकती हैं

उन्होंने सिंपल बने हेयर स्टाइल को गजरा से स्टाइलिश बनाया है

साड़ी के साथ ज्यादा लोग एथनिक लुक अपनाने के लिए गजरा लगाते हैं

आप चाहें तो ब्रेडेड बन या फिर खुले बालों को पीछे के तरफ क्लेचर से बांधकर भी गजरा लगा सकती हैं

आप साड़ी या सूट के साथ सोनम कपूर के इस हेयर स्टाइल से आइडिया ले सकती हैं

उन्होंने ब्रेडेड बन हेयर स्टाइल कैरी किया है

आप इसे अट्रैक्टिव बनाने के लिए गुलाब का फूल भी बालों पर लगा सकती हैं

 इस तरह के हेयर स्टाइल आपके लुक में चार-चांद लगा देगा

साड़ी और सूट दोनों के साथ ही सोनम कपूर का ये हेयरस्टाइल परफेक्ट लगेगा

 उन्होंने हाफ अप टू हेयर स्टाइल किया है

 जिसमें आगे से कुछ बाल लेकर उन्हें पीछे की तरफ टाइ कर गजरा लगाया है

साड़ी या सूट दोनों के साथ ही हाफ अप टू हेयर स्टाइल परफेक्ट लगेगा

आप साड़ी या सूट के साथ सारा अली खान के इस हेयरस्टाइल को ट्राई कर सकती हैं

उन्होंने बालों को दो पार्ट में बांट कर ब्रेड बना हेयर को खुला छोड़ा है

जो लोग ओपन हेयर स्टाइल चाहते हैं वो एक्ट्रेस के इस लुक से आइडिया ले सकते हैं