BOLLYWOOD

Karva Chauth 2024: इस करवा चौथ पर चाँद-सी खूबसूरती झलकेगी आप जब वियर करेंगी ये लेटेस्ट सिल्क साड़ी

By PRIYA MISHRA

OCT 05, 2024

करवा चौथ के मौके पर अगर आप सेलेब्रिटी जैसा लुक चाहती हैं तो आप ये लेटेस्ट डिजाइंस वाली साड़ी का चुनाव कर सकती हैं

करवाचौथ एक सुहागन महिलाओं का त्‍योहार है, जिसका सभी महिलाएं काफी उत्‍साह से इंतजार करती हैं

 ऐसा माना जाता है कि करवाचौथ का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती हैं

अधिकतर महिलाएं इस दिन अपने सुहाग का जोड़ा या कुछ साड़ी या लहंगा पहुनना पसंद करती हैं

ऐसे में यदि आप करवाचौथ के मौके पर सिल्क साड़ी का विकल्‍प चुनते हैं,तो यह आपको एक बेहतरीन लुक देने में मदद करता है

आप इस करवाचौथ एक सिल्क साड़ी के साथ ग्‍लैमरस दिख सकती हैं

सिल्क साड़ी हमेशा ट्रेंड में रहने वाला फैशन है और सिल्‍क की साडि़यां खूब जचती भी हैं

 सिल्क साड़ी को आप न केवल करवाचौथ,बल्कि आप इसे दीवाली जैसे फैस्टिवल में भी ट्राई कर सकती हैं

सिल्‍क साड़ी आपको एक बेहतरीन लुक देने में मदद करती है,इस साड़ी को पहन कर आप करवाचौथ के दिन गजब ढ़ा सकती हैं

  यह साड़ी पहनने के बाद एक बेहद सुंदर और ट्रेडिशनल लुक देती है