BOLLYWOOD

Karva Chauth 2024: इस करवाचौथ चाहते हैं दमकती त्वचा, तो अभी से शुरू कर दें स्किन केयर रूटीन

By PRIYA MISHRA

OCT 12, 2024

करवाचौथ महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए करती है, चंद्रमा की पूजा करके ही व्रत को खोलती है

इस दिन हर महिला को लगता है कि वो सबसे अलग दिखे और दुल्हन की तरह सुंदर दिखे

इसलिए करवाचौथ को लेकर महिलाएं कुछ दिन पहले से ही तैयारियां करने लग जाती है

आप घर पर भी अपनी सुंदरता को बढ़ा सकती है और वह भी नैचुरल तरीके से

स्टेप 1. एक छोटी चम्मच शहद,एक छोटी चम्मच नीबू का रस और एक चम्मच पीसे ओटस लेकर दोनों को अच्छे से मिला लें।

स्टेप 2. एक चम्मच पीसी बादाम और एक चम्मच दही लेकर दोनो को मिलाकर पेस्ट बना लें, पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर कुछ देर लगाकर हल्के हाथों से गोलाई में हाथ घुमाकर 2-3 मिनट मसाज करें। 

स्टेप 3. एक बोल में एक चम्मच अखरोट पाउडर,आधा चम्मच नीबू का रस और शहद डालकर पेस्ट बनाकर तैयार करें।

स्टेप 4. सबसे पहले सेब, पपीता, केला और नीबू को कद्दूकस कर के एक बोल में पेस्ट बना लें। चेहरे और गर्दन पर लगाकर 30-35 मिनट के लिए छोड़ दें।

स्टेप 5. एक बोल में एक छोटी चम्मच बेसन,आधा चम्मच हल्दी पाउडर और एक चम्मच दही लेकर मिला लें।

स्टेप 6. आपने अभी तक साबूदाना के खिचड़ी और पकोड़े बनते ही सुना होगा लेकिन साबुदाना त्वचा के लिए भी बहुत लाभकारी होता है।

एक पेन में आधा चम्मच नीबू का रस और एक चम्मच साबूदाना डालकर गैस को धीमी आंच पर साबूदाना नर्म होने तक पकाएं

गैस को बंद करें इसे ठंडा हो जाने पर मिक्सर के जार में साबूदाना, शक्कर, मुल्तानी मिट्टी, हल्दी पाउडर और गुलाब जल डालकर पेस्ट बनाकर तैयार करें

अब चेहरे को साफ पानी से धोकर साफ कर लें और तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।