BOLLYWOOD

Karva Chauth 2024: आलिया भट्ट से लेकर अनन्या पांडे तक, इस करवा चौथ रिक्रिएट करें इन हसीनाओं के एथनिक लुक

By ANJALI DAHIYA

OCT 16, 2024

अगर आप करवा चौथ पर रेड या पिंक कलर कैरी नहीं करना चाहतीं तो अनन्या पांडे की तरह डार्क पर्पल कलर का लहंगा रिक्रिएट कर सकती हैं

यह लुक देखने में जितना ग्लैमरस है उतना ही एलिगेंट भी है

आलिया भट्ट तो बॉलीवुड की फैशनिस्टा हैं. उन पर हर कलर हर अंदाज भाता है

तो अगर आप भी करवा चौथ आलिया भट्ट की तरह ग्लैमरस और खूबसूरत दिखना चाहती है तो पिंक कलर की प्लेन साड़ी को कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं

जाह्नवी कपूर का ये लुक आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगाने का काम करेगा

करवा चौथ पर ज्यादातर महिलाएं लाल रंग की साड़ी पहनती हैं

ऐसे में अगर आप इसे ग्रीन हेवी एंब्रायडरी ब्लाउज के साथ कैरी करेंगी तो देखने वाले देखते रह जाएंगे

करवा चौथ पर साड़ी नहीं पहनना चाहते तो शहनाज गिल की तरह डार्क पिंक कलर का प्लाजो सूट कैरी कर सकती हैं

माधुरी दीक्षित की तरह इंडो वेस्टर्न लुक भी ट्राई कर सकती हैं

यह आपको ट्रेडिशनल लुक तो देगा ही साथ ही मॉडर्न टच के साथ ग्लैमरस लुक भी मिलेगा

अगर आप इस करवा चौथ सिंपलीसिटी और एलिगेंस के साथ प्यारा सा लुक कैरी करना चाहते हैं तो कैटरीना कैफ का यह अंदाज बेस्ट है