BOLLYWOOD

Karishma Tanna: एथनिक वियर में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं करिश्मा तन्ना, देखिए उनके लुक्स

By PRIYA MISHRA

OCT 04, 2024

करिश्मा तन्ना ने अपने एक्टिंग करियर में नच बलिए, फियर फैक्टर, बिग बॉस जैसे कई पॉपुलर शो में हिस्सा लिया है

आप किसी पूजा या शुभ प्रसंग में जा रही हैं तो ऐसे में करिश्मा तन्ना की तरह रेड कलर सूट पहनने पर विचार कर सकती हैं

करिश्मा ने इस लुक में वी नेकलाइन रेड कलर कुर्ती को मैचिंग पजामी के साथ पेयर किया है

 प्री-वेडिंग फंक्शन को अटेंड कर रही हैं तो ऐसे में आप करिश्मा तन्ना के येलो कलर लहंगे के लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं

 इस लुक में करिश्मा तन्ना स्लिप व्हाइट कुर्ती के साथ मैचिंग शरारा बॉटम को स्टाइल किया है

करिश्मा ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए व्हाइट कलर ही फ्लोरल एक्सेसरीज को अपने लुक को हिस्सा बनाया है

करिश्मा ने इस लुक में फ्यूशिया पिंक को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है

करिश्मा तन्ना का यह पिंक शरारा सूट पार्टीज व फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट हैं

अगर आप भी लाइटवेट साड़ी पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप करिश्मा की तरह मल्टीकलर प्रिंटेड साड़ी पहनने पर विचार करें

इस लुक में करिश्मा तन्ना ने व्हाइट कलर का अनारकली सूट स्टाइल किया है,जिसमें बॉडिस पर मल्टीकलर फ्लोरल एंब्रायडरी की गई है