BOLLYWOOD
Kareena Kapoor
की फिल्म ने 15 साल पहले किया था कमाल,
ये रिकॉर्ड बनाने वाली पहली एक्ट्रेस थी 'बेबो'
By PRIYA MISHRA
SEP 22, 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के लिए 21 सितंबर का दिन काफी खास है एक्ट्रेस इस डेट को अपना जन्मदिन मनाती हैं
करीना कपूर शनिवार अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं और उनके फैंस इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं
एक्ट्रेस के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने दो दशक से ज्यादा समय में कई हिट फिल्मो
ं में काम किया है
आज हम आपको करीना कपूर को वो रिकॉर्ड बताएंगे जो उन्होंने 15 साल पहले बनाया था
करीना कपूर की फिल्म '3 इडियट्स' साल 2009 में रिलीज हुई,ये फिल्म काफी पसंद की
गई थी
'3 इडियट्स' बॉलीवुड की पहली फिल्म थी जिसने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थ
ी
इस तरह से बॉलीवुड की पहली 200 करोड़ी फिल्म '3 इडियट्स' में करीना कपूर नजर आई थी
करीना कपूर की ये फिल्म आज भी चर्चा में रहती हैं
करीना कपूर की फिल्म '3 इडियट्स' का डायरेक्शन रा
जकुमार हिरानी ने किया था
फिल्म '3 इडियट्स' को 55 करोड़ रुपये का बजट से बनाया गया था
फिल्म '3 इडियट्स' में करीना कपूर के अलावा आमिर खान, शरमन जो
शी और आर माधवन नजर आए थे
करीना कपूर के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से एक्टिं
ग करियर की शुरआत की थी
करीना कपूर ने पिछले 24 साल में 50 ज्यादा फिल्मों में काम किया है
Sayani Gupta Saree Looks: इस नवरात्रि करें सयानी गुप्ता के साड़ी
लुक्स ट्राई
NEXT STORY