BOLLYWOOD

Kareena Kapoor के भाई Aadar Jain ने Ex-GF तारा सुतारिया की बेस्ट फ्रेंड को प्रपोज कर बीच पर की सगाई

By PRIYA MISHRA

SEP 02, 2024

करीना कपूर के भाई आदर जैन ने सगाई कर ली है आदर ने अपनी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी को समंदर किनारे शादी के लिए प्रपोज किया

आदर जैन एक समय पर तारा सुतारिया को डेट कर रहे थे,दोनों की शादी की खबरें भी सामने आई थी

आदर ने अपनी लविंग गर्लफ्रेंड अलेखा को रोमांटिक अंदाज में शादी के लिए प्रपोज किया है

आदर जैन और अलेखा बीते कुछ वक्त से ही एक दूसरे को डेट कर रहे हैं,लेकिन दोनों ने कम समय के अंदर ही शादी करने का फैसला ले लिया है

आदर ने समंदर किनारे अलेखा को प्रपोज किया

आदर जैन ने अलेखा आडवाणी को प्रपोज करने के लिए समंदर किनारे काफी सारे इंतजाम किए,उन्होंने एक बड़ा सा हार्ट बनवाया था

इसके साथ में मैरी मी लिखा हुआ था इस फोटो में तैयारी का पूरा नजारा देख सकते हैं

इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि आदर के साथ अलेखा भी अपने घुटनों के बल बैठ जाती हैं

इस स्पेशल मोमेंट पर आदर ने अपनी गर्लफ्रेंड अलेखा को सगाई की अंगूठी पहनाई,जिससे साफ है कि दोनों ही शादी के लिए तैयार हैं

इन तस्वीरों को आदर जैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है,जिसके साथ उन्होंने कैप्शन भी लिखा है

आदर जैन ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी पहली क्रश,मेरी बेस्ट फ्रेंड और अब मेरी सब कुछ'