BOLLYWOOD
Kareena Kapoor Ethnic Looks:
मन मोह लेंगे एक्ट्रेस के ये खूबसूरत एथनिक लुक्स, आप भी करें रीक्रिएट
By PRIYA MISHRA
SEP 19, 2024
बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान का फैशन सेंस बहुत कमाल का है
एक्ट्रेस अपने लुक्स और मेकअप को लेकर हमेशा सोशल मीडिया में
चर्चा में रहती हैं
बेबो अक्सर सोशल मीडिया अकाउंट पर अलग-अलग तरह की तस्वीरें शेयर करती हैं और उनक
ा आउटफिट भी देखने में काफी यूनिक लगता है
ऐसे में आप किसी फंक्शन में करीना कपूर के आउटफिट से इंस्पिरेशन लेकर कपड़े सिल्वा सकती हैं
करीना कपूर आइवरी और गोल्डन कलर के अनारकली सूट में काफी खूबसूरत दिख रही है उनके आउटफिट मे
ं चौड़े गोटा पट्टी बॉर्डर की डिटेलिंग है
फ्लेयर्ड स्कर्ट के साथ करीना ने स्कूप नेकलाइन वाला बैकलेस ब्लाउज पहना था जिसमें टैसेल्स की डिटेलिंग थी
बोल्ड कोहल-रिम आईज़ और पिंक लिप शेड के साथ मस्कारा एक्ट्रेस के लुक को पूरा कर रहा था
पेस्टल कलर के थाई स्लिट प्री ड्रेप्ड साड़ी में बेबो की अदाएं देखने लायक थी एक्ट्रेस
की यह आउटफिट वरुण तहिलियानी के नए कलेक्शन से थी
आउटफिट के साथ करीना ने बस्टियर ब्लाउज पहना है जो उनके लुक में चार चांद लग रहा है
इन फोटोज में करीना कपूर सुर्ख लाल सूट में नजर आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने बांधनी का कढ़ा
ईदार दुपट्टा ओढ़ा हुआ है
Rakul Preet Denim Outfits: एक्ट्रेस की तरह आप भी डेनिम के इन लुक्स को कर सकती हैं ट्राई, दिखेंगी स्टाइलिश
NEXT STORY