Bollywood

net worth of Kareena Kapoor :महंगी गाड़ियों और आलीशान घर के अलावा इन एक्सपेंसिव चीजों की मालकिन हैं करीना कपूर, जानें नेटवर्थ

By Arpita Singh

Sep 21,2024

बी-टाउन की ग्लैमरस गर्ल यानि करीना कपूर के पास एक्सपेंसिव चीजों की कमी नहीं हैं

चलिए आपको बताते हैं करीना कपूर की एक्सपेंसिव चीजों के बारे जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे

फिल्म ‘रफ्यूजी’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली करीना कपूर अब इंडस्ट्री की सबसे महंगी स्टार बन चुकी हैं

करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान और बच्चों के साथ मुंबई में एक आलीशान घर में रहती हैं

बहुत कम लोग जानते हैं कि करीना के पास इस घऱ के अलावा कई और भी अपार्टमेंट है

करीना कपूर ने खुद को एक लग्जरी फ्लैट खरीदा था, जिसकी क़ीमत 43 करोड़ रुपए बताई जाती है।

करीना के पास मुंबई के अलावा विदेश में भी एक घर है,ये घर स्विट्ज़रलैंड में है, जिसकी कीमत करीब 33 करोड़ रुपए है। 

करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान और बच्चों के साथ मुंबई में एक आलीशान घर में रहती हैं

करीना कपूर महंगे घरों के अलाव कई एक्सपेंसिव घड़ियों की भी मालकिन हैं

एक्ट्रेस के पास एक Serpenti Tubogas Watch है, जिसमें 18 kt रोज़ गोल्ड केस सेट है. रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 2,710,000 रुपए है

करीना कपूर के पास BMW X7, Mercedes-Benz S-Class, Mercedes-Benz E-Class और Audi Q7 जैसी कारें शामिल हैं।

करीना के पास कई सारे महंगे पर्स भी हैं, उनके पास Hermès, Chanel, Bottega Veneta, डिफरेंट clutches शामिल हैं

वहीं टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार करीना का सबसे महंगा बैग Jet Black Birkin है, जिसकी कीमत 20-25 लाख रुपए है

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर हालिया रिलीज फिल्म The Buckingham Murders में नजर आई हैं