BOLLYWOOD
Karan Johar On Body Dysmorphia:
44 साल से इस बीमारी से जूझ रहे हैं करण जौहर
By ANJALI DAHIYA
Jul 07, 2024
बॉलीवुड के बेहतरीन फिल्ममेकर करण जौहर ने खुद से जुड़ा एक बड़ा राज खोलते हुए हर किसी को हैरान कर दिया है
करण जौहर ने बताया है कि वे आठ साल की उम्र से बॉडी डिस्मॉर्फिया डिसऑर्डर बीमारी से लड़ रहे हैं
करण की बीमारी को हो गए 44 साल- करण जौहर आज 52 साल के हैं
उन्हें यह बीमारी उस समय हुई थी जब वे सिर्फ 8 साल के थे, करण बीते 44 सल से इस बीमारी के साथ जी रहे हैं
उन्होंने बताया कि वे अपनी बॉडी के साथ कंफर्टेबल महसूस नहीं करते हैं
करण जौहर ने इस बीमारी पर हाल ही में सीनियर जर्नलिस्ट फेस डिसूजा से चर्चा की
बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्में बना चुके करण बचपन से ही बड़ा दर्द झेलते हुए नजर आ रहे हैं
सताता है बुरा दिखने का डर- करण ने फेस डिसूजा के सामने खुलासा किया कि उन्हें हमेशा डर लगा रहता है कि वे बुरे दिख रहे हैं
इसके अलावा करण जौहर इस बात को लेकर भी चिंतित रहते हैं कि लोग उनके बारे में क्या राय रखेंगे
ढीले कपड़े पहनने का राज भी खोला- करण जौहर अक्सर ढीले कपड़े पहने हुए नजर आते हैं
उन्होंने इसके पीछे का राज खोला, फिल्ममेकर ने बताया कि वे अपनी बॉडी को लेकर कंफर्टेबल नहीं रहते हैं
पूल में नहाने में भी कंफर्टेबल नहीं- करण अपनी बॉडी का कोई भी हिस्सा दिखाने से भी कतराते है
इस बीमारी की वजह से वे पूल में भी नहीं उतरते हैं
करण नहीं चाहते कि कोई भी उनकी बॉडी को देखे
2 साल पहले आया था पैनिक अटैक- करण ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें दो साल पहले पैनिक अटैक भी आया था
उन्होंने यह भी बताया कि, 'मैं हमेशा खुदको लेकर शर्मसार रहता हूं और यही वजह है कि इंटिमेसी के दौरान मुझे लाइट ऑफ करनी पड़ती है
दो बच्चों के पिता हैं करण- करण जौहर ने आज तक शादी नहीं की है
लेकिन 52 साल के करण दो बच्चों के पिता हैं, वे सरोगेसी के तहत एक बेटी रुही जौहर और एक बेटे यश जौहर के पिता बने थे
NEXT STORY
Pastel Saree: क्या है पेस्टल साड़ियां, क्यों बढ़ रहा लड़कियों में इसका क्रेज- ये रही वजह