BOLLYWOOD
Kangana Ranaut Photos:
कंगना रणौत के इस बयान से मची खलबली
By PRIYA MISHRA
APR 09, 2024
कंगना रणौत आखिरकार राजनीति की दुनिया में कदम रख चुकी हैं
बॉलीवुड की क्वीन को अक्सर सम-सामयिक मुद्दों पर बयान देते
देखा जाता है
बता दें एक्ट्रेस इंडस्ट्री पर भी कटाक्ष करने से बिल्कुल नहीं कतराती ह
ैं
कंगना को फिल्म निर्माता करण जौहर से लेकर कई बड़े सितारों पर निशाना साधत
े देखा जा चुका है
वहीं अब अभिनेत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है
जिसे देखकर नेटिजन्स का मानना है कि कंगना ने एक दफा फिर आलिया भट्ट को नि
शाना बनाया है
क्लिप में अभिनेत्री नेपो किड पर उन पुरस्कारों को पाने के लिए कटाक्ष कर रही हैं
नेटिजन्स की राय है कि यह आलिया भट्ट के सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय पुरस्कार
पर कटाक्ष था
एक इंटरव्यू में कंगना से राहुल गांधी को लेकर उनके विचारों के बारे में पूछा गया
इस पर कंगना ने कहा 'मैं उन्हें वैसे ही देखती हूं जैसे फिल्म इंडस्ट्री का राजा बेटा जैसे वहां उन्होंने बेटी को अवॉर्ड्स दे दिए
सवाल बॉलीवुड से किसी ने उन्हें उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं
इस पर एक्ट्रेस ने कहा ऐसा नहीं है बॉलीवुड से भी लोग मेरे लिए खुश हैं
ये बात अलग है कि हम जो राष्ट्रवादी लोग हैं, हमनें 10-15 साल पहले शुर
ू किया है
हालांकि जो नेपो माफिया है उनका अच्छा खासा सेटअप है तो वो लोग हमें दबाने में क
ामयाब हो जाते हैं
Shehnaaz Gill Latest Photos: एक्ट्रेस ने गणपति बप्पा के दरबार में लगाई हाजिरी
NEXT STORY