Kalidar Suit Designs: अनारकली से लेकर अंगरखा डिजाइन में मिल जाएंगे कलीदार सलवार-सूट डिजाइंस
By ANJALI DAHIYA
AUG 11, 2024
डोरी डिजाइन वाले सूट पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह के स्टाइलिश अंगरखा नेकलाइन कलीदार सूट आपके लुक को फैंसी बनाने का काम कर सकते हैं
इसमें आपको कई तरह के कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाएंगे
प्लेन सूट के साथ में हैवी दुपट्टे को स्टाइल करें
लेस वर्क इसमें सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है
अगर आप लॉन्ग या फ्लोर लेंथ सूट नहीं पहनना चाहती हैं तो इस तरह के शॉर्ट कलीदार कुर्ती में आपको अंगरखा, प्लेन, पेप्लम जैसे कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे
इसके साथ आप शरारा को स्टाइल कर सकते हैं
आप चाहे तो स्कर्ट के साथ भी सूट लुक को स्टाइल कर सकती हैं
फ्लोर लेंथ और फैंसी डिजाइनर सूट पहनना चाहती हैं तो इस तरह अनारकली स्टाइल प्लेन सूट को पहन सकती हैं
देखने में इस तरह का सूट लुक क्लासी और एलिगेंट नजर आएगा
इस तरह का सूट आप फैब्रिक खरीदकर खुद कस्टमाइज भी करवा सकती हैं
हैवी वर्क वाले दुपट्टे को प्लेन लॉन्ग सूट के साथ में स्टाइल करें