BOLLYWOOD
Kajol On Weight Gaining:
शादी के दो महीने बाद काजोल का बढ़ गया था 8 किलो वजन
By ANJALI DAHIYA
SEP 15, 2024
काजोल और अजय देवगन की शादी को अब 25 साल हो गए हैं, दोनों एक बेटी नीसा और बेटे युग के पेरेंट्स हैं
काजोल ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि अजय देवगन के साथ शादी करने के बाद उनका वजन 8 किलो बढ़ गया था
क्योंकि उन्हें हर रोज नाश्ते में तरह-तरह के परांठे खाने के लिए मिलते थे
सिद्धार्थ आलमबायन से बात करते हुए काजोल ने कहा था, 'शादी के बाद दो महीने में मेरा वजन 8 किलो बढ़ गया था
काजोल ने बताया था कि उन परांठों के साथ मक्खन भी होता था. उन्होंने कहा था- 'उस समय मुझे नहीं पता था कि डाइट कैसे करनी है
काजोल ने आगे खुलासा किया था कि कैसे उनके ससुराल में उन्हें मछली की डिशेज के बारे में बताया गया था
वे कहती हैं- 'घर पर मैं और मेरी सास बढ़ेके मछली खाते हैं, महीने में एक बार केकड़ा मंगाते
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल आखिरी बार 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' में नजर आई थीं
इसके अलावा काजोल कायोज ईरानी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'सरजमीन' में भी नजर आएंगी