BOLLYWOOD

 Kajol Looks: 45 प्लस की एज में दिखना है शानदार तो काजोल के आउटफिट से ले इंस्पिरेशन 

By PRIYA MISHRA

SEP 28, 2024

बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस काजोल हमेशा ही अपने लुक्स के लिए सुर्खियों में रहती हैं

 48 की उम्र में भी काजोल की खूबसूरती और स्टाइल दोनों में ही कोई कमी नहीं आई है

काजोल का ड्रेसिंग सेंस इतना शानदार है कि वह अपनी उम्र से काफी कम की नजर आती है

इन दिनों सीक्वेंस वर्क काफी ट्रेंडिंग है और यह काजोल का फेवरेट भी है

‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की यह एक्ट्रेस बखूबी जानती हैं कि कैसे अपने फैंस का दिल जीतना है

काजोल अक्सर बहुत बड़ी बिंदी लगाने से परहेज करती हैं वह हमेशा मीडियम साइज की बिंदी लगाना ही पसंद करती हैं

बहुत ज्यादा ज्वैलरी वियर करना आजकल ट्रेंड से आउट है बड़े-बड़े इयररिंग्स के साथ हैवी नेकलेस पहनकर आप बहुत ही ओवर लुक में नजर आते हैं

एक्ट्रेस लॉन्ग या हैवी ईयररिंग्स वियर करती हैं तो नेकपीस नहीं वियर करती

मेकअप के मामले में काजोल की पसंद काफी सटल है वह डेवी और न्यूड मेकअप लुक पसंद करती हैं