BOLLYWOOD
Kajari Teej 2024 Saree Designs:
कजरी तीज पर पहनें येलो कलर की साड़ी, दिखेंगी खूबसूरत
By ANJALI DAHIYA
AUG 20, 2024
आप साड़ी के फैब्रिक के साथ-साथ कलर का भी ध्यान रखें, ताकि आपका लुक लुक अच्छा लगे
इसके लिए आप येलो कलर की बनारसी सिल्क साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं
इस तरह की साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगती है, साथ ही, फस्टिवल के लिए बेस्ट ऑप्शन होती है
इसमें आप सिंपल येलो कलर की साड़ी भी ले सकती हैं या बॉर्डर वर्क वाली साड़ी को खरीदकर भी वियर कर सकती हैं
दोनों तरह की साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगती है
मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 1,500 से 2,500 रुपये में मिल जाएगी
आप इस बार कजरी तीज पर येलो कलर की ऑर्गेंजा साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं
इस तरह के कलर वाली साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगती है, साथ ही, इसमें लुक भी अच्छा लगता है
साड़ी में आपको कॉन्ट्रास्ट में बॉर्डर का डिजाइन मिलेगा
इसके साथ ब्लाउज भी आपको सेम कलर और कॉन्ट्रास्ट में मिल जाएगा
इससे आपका लुक और भी सुंदर दिखेगा
इस तरह की साड़ी को आप कजरी तीज पर गोल्ड ज्वेलरी के साथ वियर कर सकती हैं
कजरी तीज का मौका है, ऐसे में अपने आपको त्योहार पर ट्रेडिशनल टच देने के लिए आप बांधनी प्रिंट वाली येलो साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं
येलो साड़ी के साथ आपको कॉन्ट्रास्ट कलर मिलेगा, इससे आपका लुक और भी सुंदर लगेगा
इस तरह की साड़ी के साथ आप ब्लाउज भी मैचिंग बना सकती हैं
NEXT STORY
Bhagyashree Saree Style: 50 की उम्र में भी दिखेंगी यंग! भाग्यश्री की तरह साड़ी करें कैरी