BOLLYWOOD

Juvaria Abbasi Nikah Photos: 51 साल की उम्र में पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने रचाई दूसरी शादी

By ANJALI DAHIYA

SEP 18, 2024

जुवेरिया अब्बासी ने अपने निकाह सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं, उनका घर पर ही सादगी से निकाह हुआ जिसमें उनकी फैमिली शामिल रही

अपने निकाह के लिए जुवेरिया ने पिंक कलर का हैवी सूट पहना था, इसे उन्होंने हैवी मैचिंग जूलरी और खुले बालों के साथ पेयर किया था

एक्ट्रेस ने अपने हाथों को चूड़ियों और फूलों के गजरो से सजाया था, इस लुक में वे बेहद खूबसूरत दिख रही थीं

जुवेरिया ने अपने निकाह का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें बंद कमरे में काजी उन्हें निकाह पढ़ाते दिख रहे हैं 

एक्ट्रेस ने अपने निकाह के दौरान की एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वे निकाहनामा साइन करती नजर आ रही हैं 

एक और फोटो में जुवेरिया शीशे में देखती नजर आ रही हैं, इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है

जुवेरिया ने निकाह से सिर्फ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, उन्होंने अपने हसबैंड का चेहरा या नाम रिवील नहीं किया है

तलाक के 14 साल बाद एक्ट्रेस दूसरी बार दुल्हन बनी हैं जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है