Cricket

जरा एक नजर भारत पाकिस्तान क्रिकेट राइवलरी पर, जाने कौन किस पर भारी

By Ravi Kumar

August 13, 2024

15 अगस्त 1947 रात के 12 बजे भारत आजाद हो गया लेकिन उस दिन असल में अखंड भारत के 2 अलग अलग टुकड़े हो गए। एक बना हिंदुस्तान तो दूसरा पाकिस्तान

इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी जो एक साथ खेलते थे वो भी देश का विभाजन होते ही अलग अलग देशों से खेलने लगे 

आमिर इलाही, अब्दुल करदार और गुल मोहम्मद वो विख्यात क्रिकेटर रहे जिन्होंने दोनों देशों की तरफ से क्रिकेट खेला 

हेड 2 हेड भारत पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट 59 मैच भारत जीता 9 मैच  पाकिस्तान जीता 12 मैच ड्रॉ 3 मैच

हेड 2 हेड भारत पाकिस्तान वनडे क्रिकेट 135 मैच  भारत जीता 57  मैच पाकिस्तान जीता 73 मैच ड्रॉ 5 मैच

हेड 2 हेड भारत पाकिस्तान टी20 क्रिकेट 13 मैच  भारत जीता 10 मैच  पाकिस्तान जीता 3 मैच

कुल मिलाकर भारत पाकिस्तान सभी फॉर्मेट में 207 मैच जीती है जिसमें पाकिस्तान ने 88 मुकाबलों में जीत हासिल की है जबकि भारत को 76 मैच में जीत मिली है।

50 ओवर विश्व कप में भारत पाकिस्तान 8 बार आमने सामने आए हैं और हर बार भारत की ही जीत हुई है।

टी20 वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान 8 बार भिड़े हैं जिनमें 7 बार भारत जीता है जबकि 1 बार पाकिस्तान की जीत हुई है

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत पाक 5 बार आमने सामने आएं है जिनमे 3 मैच पाकिस्तान तो 2 मैच भारत ने जीते हैं। 

टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक दोनो टीम का सामना सामना नहीं हुआ है।

एशिया कप में वनडे और टी20 फॉर्मेट मिलाकर दोनो टीम 18 मैच खेल चुके हैं। जिसमें 10 मैच भारत ने जबकि 7 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत ने 2 टूर्नामेंट जीते हैं जबकि 2 बार भारत ने टी20 विश्व कप जीता है। 

वहीं पाकिस्तान ने 1992 में वनडे विश्व कप और 2009 में टी20 विश्व कप जीता है।

भारत ने दोनो फॉर्मेट में कुल 9 बार एशिया कप जीता है जबकि पाकिस्तान 2 बार एशिया कप जीत पाया है।

अगर दोनो टीम के बीच टेस्ट सीरीज की बात करें तो दोनो टीम ने 15 सीरीज में 4-4 सीरीज अपने नाम की है जबकि 7 सीरीज का फैसला ड्रॉ रहा है।

दोनो टीम के बीच 17 वनडे सीरीज खेली गई है जिनमें 11 सीरीज पाकिस्तान के नाम रही वहीं 5 सीरीज का विजेता भारत रहा।

दोनो टीम के बीच सिर्फ 1 बार टी20 सीरीज खेली गई है जो की 1-1 से ड्रॉ रही थी।