BOLLYWOOD
Jhumki Designs:
हर लुक में खास दिखेंगी ये कश्मीरी डिजाइन की झुमकियां, सूट से लेकर साड़ी तक के साथ कर सकती हैं ट्राई
By ANJALI DAHIYA
SEP 18, 2024
पर्ल को एवरग्रीन पसंद किया जाता है
इसमें आपको कई सारे डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे
हीं कश्मीरी झुमकी में चेन और झुमकी की लटकन में बड़े साइज का मोती यानी पर्ल लगाया जा सकता है
इसके अलावा बारीक डिजाइन के बीड्स को भी आप झुमकी में लगवा सकती हैं
आप चाहें तो मां दुर्गा के डिजाइन वाले लॉन्ग झुमकी डिजाइन के इयररिंग्स को पहन सकती हैं
इस तरह की झुमकी में आपको टेम्पल ज्वेलरी की तरह दिखने वाले डिजाइन की झुमकी को पहन सकती हैं
मां दुर्गा के अलावा आप राधा-कृष्णा या भगवान राम के डिजाइन वाले इयररिंग्स भी सूट या साड़ी के साथ में पहन सकती हैं
सिंपल डिजाइन की कश्मीरी झुमकी पहनना चाहती हैं तो इस तरह की चेन वाले डिजाइन को पहन सकती हैं
मल्टी कलर देखने में बेहद खूबसूरत लगता है, इसमें आपको बीड्स वर्क में कई सारे इयररिंग्स के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे
कश्मीरी डिजाइन की बात करें तो आप इसमें ऊन या बारीक बीड्स की सहायता से खुद भी झुमकी को तैयार कर सकती हैं
NEXT STORY
Suit Neck Line Designs: सलवार-सूट में पाना चाहती हैं परफेक्ट स्टाइलिश लुक तो नेक लाइन के ये फैंसी डिजाइंस आएंगे आपके काम