BOLLYWOOD
Jasmine Bhasin Looks:
जैस्मीन भसीन की तरह आप भी स्टाइल कर सकती हैं ये एथनिक आउटफिट
By ANJALI DAHIYA
OCT 05, 2024
आप अगर दिवाली पर पहनने के लिए सूट को सर्च कर रही हैं तो जैस्मीन भसीन के इस सूट लुक को एक्सपलोर कर सकती हैं
इस तरह के सूट में आपको कई सारे अलग-अलग ऑप्शन मिल जाएंगे, जिसे वियर करके आपका लुक अच्छा लगेगा
इस तरह के सूट में कमल के फूल और हंसों के जोड़े के डिजाइन को क्रिएट किया गया है, साथ में दुपट्टे में भी सेम डिजाइन को क्रिएट किया गया है
इसके साथ हैवी झूमके और हाथों में कंगन को वियर करें
हाई हील्स को पहनें, इससे आपका लुक भी अचछा लगेगा
जैस्मीन भसीन के इस सूट को समता गौदानी (Samta Gaudani) ने डिजाइन किया है
आप फैब्रिक लेकर भी इसे अपनी पसंद और सही फिटिंग के हिसाब से तैयार कर सकती हैं
अगर आप फेस्टिवल या साड़ी में पहनने के लिए किसी सूट को स्टाइल करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप जैस्मीन भसीन के इस प्लाजो सूट को स्टाइल कर सकती हैं
इस तरह के सूट में आपको फ्लेयर्ड वाली कुर्ती और प्लाजो मिलता है, साथ में गोटा पट्टी वर्क वाला दुपट्टा
आप भी अपने लिए इस तरह के सूट को कपड़ा लेकर तैयार कर सकती हैं
मार्केट में आपको एम्ब्राइडरी वर्क वाले फैब्रिक भी मिल जाएंगे
जैस्मीन भसीन की तरह खूबसूरत दिखने के लिए आप भी काफ्तान सूट को स्टाइल कर सकती हैं
इस तरह सूट में बॉर्डर वर्क के साथ डिजाइन मिला है, आप चाहें तो गोटा वर्क का डिजाइन ले सकती हैं
इसमें प्लेन पैंट को वियर कर सकती हैं, इस तरह के सूट आपको रेडीमेड डिजाइन में मिल जाएगा
आपको कुछ अलग ट्राई करने को मिलेगा, इसमें आप चाहें तो धोती भी वियर कर सकती हैं
NEXT STORY
Floral Saree Designs 2024: नवरात्रि पर ब्यूटीफुल लुक के लिए स्टाइल करें ये फ्लोरल प्रिंट साड़ियां