BOLLYWOOD

Jasmin Bhasin Suits For Karwa Chauth: इस करवा चौथ पर जैस्मीन भसीन के ट्रेंडी वाइब्रेंट सूट देख लें इंस्पिरेशन

By ANJALI DAHIYA

OCT 15, 2024

इस फेस्टिव स्पेशल एथेनिक लुक में एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन से बेहद खूबसूरत वाइब्रेंट ऑरेंज शेड फ्रॉक सूट को नैरो पैंट और पिंक ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ कैरी किया है

जैस्मीन इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं

आप भी करवा चौथ पर सिंपल और सटल लुक के लिए सुपर ट्रेंडी और खूबसूरत सूट स्टाइल करना चाहती हैं, तो जैस्मीन का ये सूट लुक ट्राई कर सकती हैं

करवा चौथ के खास मौके पर सिंपल और स्टाइलिश लुक क्रिएट करना चाहती हैं

इस लुक में एक्ट्रेस ने सोबर व्हाइट प्लाजो को हेवी घेर वाले सिल्क अनारकली को कैरी किया है

इस सूट में की गई गोल्डन डिटेलिंग इसे फेस्टिवल के लिए परफेक्ट शाइन दे रही है

आप इस लुक को रेड चूड़े और सिंदूर के साथ कैरी कर सकती हैं

इस फेस्टिवल सीजन करवा चौथ के खास मौके पर जैस्मीन की तरह सुपर स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक क्रिएट करना चाहती हैं

 आजकल इस तरह के धोती सलवार स्टाइल सूट काफी पॉपुलर और डिमांडिंग हैं

इस लुक में जैस्मीन ने शॉर्ट स्लीवलेस कुर्ती के साथ धोती सलवार और फ्री स्टाइल दुपट्टे को स्टाइल किया है

आप भी जैस्मीन का ये बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लुक ट्राई कर सकती हैं

इस लुक में जैस्मीन ने बेहद खूबसूरत डार्क पर्पल शेड का मल्टी कलर फ्लोरल एंब्रॉयडेड सूट हेवी मोहरी वाले सलवार के साथ पेयर किया है

 आप भी जैस्मीन की तरह एकदम सिंपल और सटल लुक क्रिएट करना चाहती हैं

तो जैस्मीन का फ्लोरल एंब्रॉयडेड सूट हेवी झुमको के साथ ट्राई कर सकती हैं

एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन इस फेस्टिवल परफेक्ट आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं

उन्होंने इस लुक में पिंक शॉर्ट अनारकली सूट को मैचिंग चूड़ीदार और खूबसूरत दुपट्टे के साथ कैरी किया है

जैस्मीन का ये सूट लुक करवा चौथ के लिए एकदम परफेक्ट है

आप भी जैस्मीन की तरह एकदम पटोला नजर आना चाहती हैं, तो गोल्डन जूतियों, हेवी झुमकों और ब्रेड हेयर स्टाइल से लुक कंप्लीट कर सकती हैं