BOLLYWOOD

Janmashtami 2024 Suit Designs: जन्माष्टमी पर एथनिक लुक के लिए पहनें ये प्रिंटेड सूट

By ANJALI DAHIYA

AUG 20, 2024

आप लाल रंग के प्रिंटेड सूट को स्टाइल कर सकती हैं, इसमें आपको पूरे सूट पर प्रिंट डिजाइन मिलेगा

वहीं नेकलाइन पर गोटा वर्क मिलेगा, इसके साथ जो आपको पैंट मिलेगी वो प्लेन मिलेगी

इससे आपका सूट अच्छा लगेगा, साथ ही, इसके साथ दुपट्टा आपका प्लेन होगा तो इससे सूट और भी सुंदर दिखाई देगा

आप इस तरह के सूट को जन्माष्टमी पर वियर कर सकती हैं, इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा

इस तरह के सूट आप मार्केट से 500 से 800 रुपये में खरीद सकती हैं

ब्लू कलर वाले फ्लोरल प्रिंट सूट को आप स्टाइल कर सकती हैं

यह आपको स्ट्रेट के साथ-साथ अनारकली पैटर्न में मिल जाएंगे, इसे पहनने के बाद आपका लुक अच्छा लगेगा

इस तरह के सूट के साथ हैवी इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं

इस तरह के सूट को आप जन्माष्टमी पर ऑफिस पर भी पहनकर जा सकती हैं

मार्केट में इस तरह के सूट आपको 500 से 1,000 रुपये में मिल जाएंगे

आप जन्माष्टमी के खास मौके पर चंदेरी सिल्क वाले पैंट सूट को स्टाइल कर सकती हैं 

आप जन्माष्टमी के खास मौके पर चंदेरी सिल्क वाले पैंट सूट को स्टाइल कर सकती हैं