Lifestyle
Janmashtami 2024 :
इस तरीके से बनाएं पंचामृत
By Simran Sachdeva
August 24, 2024
इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी
Source : Pinterest
जन्माष्टमी पर कान्हा जी को 56 भोग लगाया जाता है
Source : Pinterest
ऐसे में जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल को पंचामृत का भोग लगा सकते हैं
Source : Pinterest
पंचामृत बनाने के लिए दूध, दही, चीनी शहद और घी की जरुरत होती है
Source : Google images
इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक साफ बर्तन में 1 कप दूध डालें
Source : Google images
फिर इसमें 2 बड़े चम्मच ताजा दही अच्छी तरह से मिलाएं
Source : Google images
इसके बाद इसमें 1 बड़ा चम्मच घी डालें और फिर 1 बड़ा चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिला लें
Source : Google images
आखिर में 1 बड़ा चम्मच चीनी डालें और इसे घोल लें. आप चाहें तो तुलसी के पत्ते पंचामृत में डाल सकते हैं
Source : Google images
Read next
Janmashtami 2024 :
घर पर इस तरह celebrate करें जन्माष्टमी