Viral

Janmashtami 2024: इन चीजों के बिना अधूरा है लड्डू गोपाल का श्रृंगार 

By Simran Sachdeva

August 17, 2024

पीतांबर यानी पीले रंग के वस्त्र कृष्ण को बेहद प्रिय है

Source : Pinterest

इसलिए जन्माष्टमी पर कान्हा के आगमन पर उनका अभिषेक कर पीले वस्त्र पहनाएं

श्रृंगार में कान के कुंडल बाजूबंध, कमरबंध, हाथ के कड़े, पायल और वैजयंती माला उन्हें जरूर पहनाएं

इतना ही नहीं, कान्हा की पूजा में वैजयंती के फूल काफी शुभ माने जाते हैं

श्रीकृष्ण के मुकुट की सजावट मोर पंख के बिना अधूरी है

लड्डू गोपाल के श्रृंगार में चंदन को जरुर शामिल करें. क्योंकि सुगंधित चंदन की खुशबू गोपाल को काफी पसंद है 

इसके अलावा, कान्हा के हाथ में चांदी या कोई भी छोटी सी बांसुरी जरूर रखें

कान्हा की छवि इतनी मनमोहक की उन्हें नजरदोष से बचाने के लिए काजल जरूर लगाया जाता है