By Ritika
Aug 25, 2024
Source-Google Images
लड्डू गोपाल का ध्यान एक बच्चे की तरह रखा जाता है। घर में जैसे आप रोज स्नान करते हैं, वैसे ही लड्डू गोपाल को भी स्नान करवाना जरूरी है
शंख में माता लक्ष्मी का वास होता है इसलिए लड्डू गोपाल को रोजाना शंख की मदद से स्नान कराएं और स्नान के बाद बचे हुए पानी को फेंकने के बजाए तुलसी के पौधे में डाल दें
लड्डू गोपाल को स्नान कराने के बाद साफ कपड़े पहनकर चंदन का टीका लगाएं और जेवर पहनाएं। तैयार करने के बाद लड्डू गोपाल की नजर उतारना न भूलें
भगवान श्रीकृष्ण को बेले के फूल और केला बहुत प्रिय है, इसलिए आरती के बाद लड्डू गोपाल ये चीजें जरूर अर्पित करें। उनके पास राधा रानी की फोटो रखें और उनकी भी आरती उतारें
घर में लडूड गोपाल के होने पर उन्हें अकेला न छोड़े। अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं तो उन्हें भी साथ लेकर जाएं या किसी भरोसेमंद इंसान को सौंप दें, जो उनका ख्यान रख सकें