Lifestyle

Janmashtami 2024 : जन्माष्टमी पर ऐसे सजाएं श्रीकृष्ण की मटकी 

By Simran Sachdeva

August 24, 2024

कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस साल 26 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा

Source : Pinterest

इस दिन मंदिर और घरों में कान्हा के जन्मोत्सव की खास तैयारी की जाती है

ऐसे में आप भी श्रीकृष्ण की मटकी को सजाने के लिए इन टिप्स को भी अपना सकते हैं

जन्माष्टमी पर आप मोती वाली मटकी का डिजाइन ट्राई कर सकते हैं

कान्हा जी की मटकी को आप गोटा लगाकर भी सजा सकते हैं

इसके अलावा, आप मटकी को कुंदन से भी सजा सकते हैं

फूलों से भी कान्हा जी की मटकी को सजाया जा सकता है

मटकी पर शीशे भी लगा सकते हैं. मोरपंख वाली मटकी की भी अपनी शान है