BOLLYWOOD
Janhvi Kapoor Saree:
जाह्नवी कपूर की तरह आप भी साड़ी की इन डिजाइंस को कर सकती हैं स्टाइल
By ANJALI DAHIYA
SEP 25, 2024
इस तस्वीर में जाहन्वी कपूर ने गोल्डन साड़ी को स्टाइल किया है, इस साड़ी में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं
साड़ी में बॉर्डर वर्क के साथ जरी और स्टोन वर्क को बहुत बारीकी से किया गया है, इसकी वजह से साड़ी सुंदर नजर आ रही है
इसके साथ उन्होंने मैचिंग एम्ब्राइडरी वर्क का ब्लाउज स्टाइल किया है
इससे यह लुक और भी अच्छा लग रहा है
आप इस साड़ी को मार्केट से खरीद सकती हैं
ऐसे पैटर्न में साड़ी आपको आसानी से मिल जाएगी, जिसे वियर करके आपका लुक परफेक्ट लगेगा
इस तस्वीर में जाहन्वी कपूर ने सिंपल पिंक साड़ी को स्टाइल किया हुआ है
इस साड़ी में पर्ल और स्टोन के साथ फ्लोरल डिजाइन को क्रिएट किया गया है
साड़ी बेहद हल्की और सुंदर है
आप भी इस साड़ी को मार्केट से लेकर हैवी वर्क वाले ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं
इससे आपका लुक बेहद खूबसूरत लगेगा
मार्केट में यह साड़ी आपको 500 से 1,000 रुपये में मिल जाएगी
ज्वेलरी को आप लाइट रखें, ताकि लुक सिंपल और एलीगेंट लगे
लुक में एक ग्रेस ऐड करने के लिए आप जाह्नवी कपूर के इस साड़ी लुक को क्रिएट कर सकती हैं
इसमें उन्होंने शिमर फैब्रिक से डिजाइन हुई साड़ी को ड्रेप किया है
इसे उन्होंने लहंगा स्टाइल में पहना है, साथ में सेम डिजाइन का ब्लाउज वियर किया है
लुक को अच्छा बनाने के लिए साड़ी के पल्लू को पतली प्लीट्स के साथ पिन किया है
इस तरह के लुक में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं
आप भी इस तरह से मिलती-जुलती साड़ी को खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं
NEXT STORY
Tripti Dimri Saree look: तृप्ति डिमरी का ये साड़ी लुक है बेहद खास, देखें तस्वीरें