BOLLYWOOD

Janhvi Kapoor Lehenga Look: एक्ट्रेस मल्टीकलर लहंगा-चोली पहन कर अंबानी के इवेंट में पहुंची, देखें तस्वीरें

By PRIYA MISHRA

JULY 11, 2024

राधिका मर्चेंट की क्लोज फ्रेंड जाह्नवी कपूर बेहद खूबसूरत बनकर अंबानी खानदान के फंक्शन में पहुंचीं

जाह्नवी ने तस्वीर में हैवी कामदार मल्टीकलर लहंगा पहना है 

इस लहंगे में सारे रंगों का इस्तेमाल हुआ और काम इतना भारी हुआ है कि वो उनके लुक को ग्लैमरस बना रहा है

मल्टीकलर लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने लहंगे की स्कर्ट के कलर की चोली पहनी है 

लहंगे को और भी ज्यादा क्लासी बनाने के लिए एक्ट्रेस ने कंधे पर बैंगिनी कलर का दुपट्टा डाला है 

इस दुपट्टे पर लहंगे की तरह बूटी बनी और बॉर्डर पर भी काफी काम हुआ

लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने गले में भारी चोकर हार पहना

एक्ट्रेस ने कान में लंबे इयररिंग्स पहने साथ ही हाथ में चौड़ा जड़ाऊ कंगन भी कैरी किया

एक्ट्रेस ने बालों को बांधा है और माथे पर छोटी सी बिंदी लगाए काफी खूबसूरत लग रही है 

 जाह्नवी कपूर इस फंक्शन में रियूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ पहुंचीं