BOLLYWOOD
Janhvi Kapoor Lehenga Look:
जाह्नवी कपूर की तरह आप भी अपने खास दोस्त की शादी में वियर कर सकती हैं ये लहंगा, दिखेंगी खूबसूरत
By ANJALI DAHIYA
Jul 12, 2024
जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अनंत और राधिका मर्चेंट के वेडिंग फंक्शन में लहंगा स्टाइल किया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया
इस लहंगा को अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया है, इस लहंगे में मल्टी कलर वर्क से काम किया गया है
साथ ही इसमें जो खास चीज को लगाया गया है, वो है व्हाइट शेल का इस्तेमाल किया गया है
इसे पूरे लहंगे में डिजाइन की आउटलाइन करने के लिए लगाया गया है, इससे लहंगे सबसे अलग लग रहा है
इसमें थ्रेड वर्क भी किया गया है, लहंगे के साथ-साथ इसका दुपट्टा भी बेहद खास है
इसमें भी कट वर्क बॉर्डर के साथ डिजाइन को क्रिएट किया गया है, आप भी ऐसे ही मिलते-जुलते लहंगे को मार्केट से जाकर खरीद सकती हैं
दोस्त की शादी में सुंदर दिखने के लिए आप फिश कट लहंगे को स्टाइल कर सकती हैं
इस तस्वीर में जाह्नवी कपूर ने फिश कट लहंगे को वियर किया है, जिसमें मोर पंख पैटर्न को डिजाइन किया गया है
इस डिजाइन को हाईलाइट करने के लिए इसमें सीक्वेंस वर्क किया गया है, ताकि मोर के पंख का डिजाइन कलर के साथ अच्छे से हाइलाइट हो सके
इसके साथ सीक्वेंस वर्क चुनरी डिजाइन की गई है। साथ ही, ब्लाउज को शिमर के साथ तैयार किया गया है
आप ऐसे डिजाइन वाले लहंगे को फैब्रिक लेकर तैयार करा सकती हैं
NEXT STORY
Red Suits For Sawan: सावन के मौके पर परफेक्ट लुक पाने के लिए हरे के अलावा लाल रंग के सलवार-सूट रहेंगे बेस्ट, देखें डिजाइंस