BOLLYWOOD

Jacqueline Fernandez Style: वेस्टर्न आउटफिट को देना है इंडियन लुक तो अपनाएं जैकलीन फर्नांडिस की ये शानदार स्टाइल

By PRIYA MISHRA

SEP 26, 2024

बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अपनी खूबसूरती और स्टाइल के लिए मशहूर हैं

किसी इवेंट, पार्टी या अवार्ड नाइट में जब जैकलीन पहुंचती हैं तो सारी लाइमलाइट अपनी ओर खींच लेती हैं

जैकलीन की वेस्टर्न, ट्रेडिशनल के साथ ही इंडो वेस्टर्न वार्डरोब भी शानदार है

 जैकलीन फर्नांडिस की यह खूबसूरत पाउडर पिंक कलर की आइरिस साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है

 इस साड़ी में मॉर्डन पंच जोड़ रही है शोल्डर पर लगी नॉट, ओवरऑल यह आइरिस साड़ी हर फंक्शन और पार्टी के लिए परफेक्ट है

ऐसे में जैकलीन ने यह खूबसूरत चैरी रेड साटन साड़ी केप के साथ वियर की

अगर आप भी वेस्टर्न के साथ इंडियन लुक चाहती हैं तो  जैकलीन का यह लुक कॉपी कर सकती हैं

जैकलीन के इस लुक को सभी ने पसंद किया,आप भी इस अंदाज को ट्राई कर सकती हैं

जैकलीन ने ब्लू साड़ी और इसके कलरफुल ब्लाउज दोनों पर ही शानदार आर्टवर्क किया गया

यह साड़ी आपको मॉर्डन लुक देगी,आप भी ऐसा कुछ जरूर ट्राई करें और सभी की वाहवाही लूटें