By Ritika
Sep 11, 2024
सब्जियां विटामिन, मिनरल्स से भरपूर होती हैं, इसलिए डाइट में ज्यादा से ज्यादा अलग-अलग तरह की सब्जी शामिल करने की सलाह दी जाती है
Source-Pexels
हालांकि कई लोग इनका इस्तेमाल करने के बाद प्याज के छिलकों को फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्याज के छिलकों में भी कई न्यूट्रिएंट्स होते हैं और इससे आप अपने घर के कई काम निपटा सकते हैं
झड़ते बाल प्याज के छिलकों को पानी में उबालकर इसे ठंडा कर लें और फिर इस पानी से स्कैल्प पर कुछ देर मसाज करने के बाद हेयर वॉश करें। इससे रूसी की समस्या खत्म होती है
स्किन प्याज के छिलके में विटामिन ए, सी और ई होता है, इसलिए ये आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद हैं। प्याज के छिलकों के पानी में बेसन और चुटकी भर हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें
इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं और फिर फेसवॉश कर लें। इस पैक को हफ्ते में दो बार लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होने लगते हैं
मच्छर-मक्खी भगाने के काम प्याज के छिलकों की गंध से मच्छर-मक्खी भगा सकते हैं। इसके लिए प्याज के छिलके पानी में भिगोकर रख दें और स्प्रे बोतल में भर लें। इस पानी से छिड़काव करने से मक्खी-मच्छर और अन्य कीट-पतंगे दूर रहते हैं