Travel

गर्मी में ट्रैवल के समय ये 5 चीजें साथ रखना होगा फायदेमंद

By- Yogita Tyagi 

June 24, 2024

गर्मी में समर वेकेशन और वीकेंड पर अक्सर ट्रेवल का प्लान बन जाता है 

Source: Pexels

लेकिन ट्रेवल पर जाने से पहले कुछ जरुरी चीजों को अपने साथ रखें इससे आपको काफी मदद मिल सकती है 

Source: Pexels

वॉटर बोतल गर्मी में ट्रैवल करने से पहले पानी की पानी की बोतल साथ लेना न भूलें ऐसा इसीलिए क्योंकि कई बार लाख ढूंढने पर भी आपको पानी नहीं मिलता 

Source: Pexels

टिशू पेपर जब गर्मी में ट्रेवल करते हैं तो इससे बार-बार पसीना आता है इसलिए वेट टिशू को साथ रखना न भूलें 

Source: Pexels

सनग्लासेस धूप में ट्रैवल के समय सनग्लासेस जरूर साथ रखें सनग्लासेस आंखों को सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षित रखते हैं 

Source: Pexels

ढीले कपड़े ट्रेवल शुरू करने से पहले देखें की आप कहां ट्रिप पर जा रहे हैं बढ़ी गर्मी में ढीले कपड़े सेलेक्ट करें 

Source: Pexels

घर का खाना तेज गर्मी में बाहर का खाना सेहत बिगाड़ सकता है इसके लिए घर से ही कुछ हल्का पैक करके ले जाएं 

Source: Pexels

दवाइयां ट्रेवल करते समय तबियत खराब होने का खतरा रहता इसलिए सिरदर्द, उल्टी, ग्लूकोज और बुखार की दवाई हमेशा अपने साथ रखें

Source: Pexels