Education
स्वतंत्रता दिवस
पर
ISRO
देने जा रहा है बड़ा
तोहफा
Aditya Kumar Jha
August 09, 2024
इसरो अपने नए अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट EOS-8, स्वतंत्रता दिवस के दिन लॉन्च करेगा
EOS-8 सैटेलाइट प्राकृतिक आपदाओं का सटीक अनुमान लगाने के साथ लोगों को अलर्ट करने में भी मदद करेगा
इसरो अपना EOS-8 सैटेलाइट सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्टेशन से लॉन्च करेगा
इसरो ने बताया है की यह सैटेलाइट आपदा प्रबंधन, ज्वालामुखी हलचल, और पर्यावरण मॉनिटरिंग का काम करेगा
EOS-8 दिन और रात दोनों में मिड और लॉन्ग वेव की इंफ्रारेड तस्वीरें खिंच सकता है
यह सैटेलाइट SSLV विकास परियोजना के अंतर्गत आती है, इस माइक्रो सैटेलाइट में तीन पेलोड लगे है
EOS-8 की मदद से जंगल में आग, ज्वालामुखी विस्फोट, समुद्र में हलचल, हवा का विश्लेषण और बाढ़ आदि का पता लगाया जा सकता है
15 अगस्त को इसरो इस माइक्रो सैटेलाइट को लॉन्च करने के लिए SSLV - D3 रॉकेट का इस्तेमाल करेगा
वहीं SiC UV डोजीमीटर से अल्ट्रावायलेट रेडिएशन की जांच की जाएगी
Next Story
DU के टॉप 10 कॉलेज, जहां हर छात्र चाहता है Admission