Technology

फोन का डेटा जल्दी हो रहा खत्म? बस बदल लें ये setting 

By Simran Sachdeva

September 13, 2024

आजकल के समय में इंटरनेट के बिना व्यक्ति का रहना मुश्किल सा हो गया है

Source: Pexels

कई लोग डेली का 1.5GB इंटरनेट वाला प्लान खरीदते हैं, मगर 5G फोन्स आने के बाद डेटा जल्दी खत्म हो जाता है

लेकिन अगर आप अपने फोन में ये सेटिंग बदल लें तो आपका डेटा पूरे दिन आसानी से चल जाएगा

ज्यादातर फोन में Data Saver Mode होता है, जिसे ऑन करने के बाद बैकग्राउंड डेटा का उपयोग कम हो जाता है

Auto Update बंद कर देना चाहिए, ताकि आपके फोन में ऐप्स अपने आप अपडेट ना हो और आपका डेटा बचा रहें

नेविगेशन ऐप ज्यादा डेटा की खपत करते हैं. ऐसे में बिना जरूरत के किसी भी ऐप को लोकेशन एक्सेस ना दें

इसके अलावा, फोटो-वीडियो को हाई क्वालिटी में डाउनलोड करने से बचें

ओपेरा मिनी या फायरफॉक्स फोकस जैसे लाइटवेट ब्राउजर का इस्तेमाल करके भी इंटरनेट की खपत कम होगी