Lifestyle

कहीं आपका पार्टनर Obsessive Love Disorder का शिकार तो नहीं?

By Ritika

Aug 15, 2024

शादी करने के लिए अब कई चीजों को ध्यान में रखा जाता है। पार्टनर कितना कमाता है, उसका फ्यूचर कैसा है, वो किस नेचर का है, परिवार में कौन-कौन है और उसके पास कितनी संपत्ति है आदि

Source-Pexels

जीवन जीने के लिए सुख सुविधाएं बेहद जरूरी है पर ये गाड़ी बिना प्यार के नहीं चल सकती है। पर कभी-कभी रिलेशनशिप में प्रॉब्लम्स का कारण ये प्यार भी बन जाता है

रिलेशन में कुछ लोग हद से ज्यादा प्यार करने के आदी होते हैं जो उन्हें विलेन तक बना देता है। ये एक प्रकार का डिसऑर्डर है जिसे ऑब्सेसिव लव डिसऑर्डर कहा जाता है। आइए इसके बारे में जानते हैं

जब प्यार का जुनुन मानसिक बीमारी का रूप ले लें तो उसे ऑब्सेसिव लव डिसऑर्डर (OLD) कहा जाता है। रिलेशनशिप में जब एक इंसान अपने पार्टनर पर पूरा हक जमाने की कोशिश करता है

वहीं, एक शख्स का पार्टनर को लेकर अनसेफ फील करना या फिर हर समय उस पर नजर को टिकाए रखना भी दर्शाता है कि रिलेशन में व्यक्ति मानसिक रूप से ओएलडी का शिकार है

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्थिति में एक व्यक्ति अपने पार्टनर पर अपनी ओनरशिप यानी स्वामित्व महसूस करने लगता है। लेकिन ये आपके लिए खतरनाक भी हो सकता है

इसलिए जरूरी है कि अगर आपके पार्टनर में ये लक्षण दिखते हैं तो ये चीजें जरूर करें

ओएलडी के लक्षण दिखते ही सबसे पहले आप अपने पार्टनर की  थेरेपी पर लेकर जाएं। स्पेशलिस्ट से काउंसलिंग के जरिए हावी होने वाले भावों को कंट्रोल करने में मदद मिलती है

बिजी लाइफ या दूसरे कारणों से अगर आप एक दूसरे को समय नहीं देते हैं। तो ये एक समस्या बन सकती हैं। इसलिए अपने पार्टनर के लिए समय निकालें, ये एक  नेचुरल थेरेपी है 

अगर आपका पार्टनर ऑब्सेसिव लव डिसऑर्डर का शिकार है तो उसपर गुस्सा करने से बचें। नॉर्मल या प्यार से चीजों को डील करना शुरू करें। पार्टनर को महत्व दें, इससे उसे अच्छा फील होगा