Tech & Auto
Type C चार्जर
कहीं आपके
मोबाइल
को तो नहीं कर रहा
खराब
!
By Simran Sachdeva
August 1, 2024
कई लोग अपने समार्टफोन को चार्ज करते समय टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल करते हैं
Source : Pexels
लेकिन क्या आपको पता है कि ये आपके फोन को बीमार बना रहा है
दरअसल टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट को इस्तेमाल करते समय आपको कुछ बातों को ध्यान रखना होगा, ताकि आपका स्मार्टफोन खराब ना हो
टाइप सी चार्जर में गंदगी भर जाती है, जिसके कारण चार्जिंग में दिक्कत होती है
जितने वॉट आपका मोबाइल सपोर्ट करता हो, उसी चार्जिंग एडॉप्टर से मोबाइल को चार्ज करना चाहिए
मार्केट में आपको दो तरह की टाइप-सी चार्जिंग केबल मिल जाएगी. यानी टाइप-सी टू टाइप-सी चार्जिंग और टाइप-ए टू यूएसबी टाइप सी केबल
ऐसे में यूजर्स इस बात पर ध्यान नहीं देते, जिस वजह से उनका स्मार्टफोन खराब हो जाता है
बाजार में कई फास्ट चार्जर मौजूद हैं, लेकिन किसी भी एडॉप्टर से अपने फोन को चार्ज करना खतरनाक हो सकता है
Read next
सोशल मीडिया
पर शेयर ना करें अपने
रिलेशनशिप
की ये बातें