Viral
क्या
भारत
में
बंद
होने जा रहा है
Telegram
, जानें
पूरी
खबर
By Aditya Kumar Jha
August 27, 2024
साल 2013 में टेलीग्राम की शुरुआत हुई थी
इसकी शुरुआत करने वाले दो भाई पावेल और निकोलाई डुरोव थे जिन्होंने टेलीग्राम एप्लीकेशन बनाया था
टेलीग्राम के पूरी दुनिया में 1 बिलियन से अधिक Active Users है
पेरिस में पावेल की गिरफ्तारी के बाद से ही भारत सरकार ने भी Telegram के खिलाफ जांच शुरू कर दी है
रिपोर्ट की मानें तो Telegram का सबसे ज्यादा इस्तेमाल स्कैम, फ्रॉड और क्रिमिनल एक्टिविटीज में हो रहा है
जिसमें Extortion और Gambling जैसी गतिविधियां भी शामिल हैं
टेलीग्राम अभी तक भारत में आधिकारिक रूप से बैन नहीं हुआ है, लेकिन यदि जांच में यह दोषी पाया जाता है तो निश्चित तौर पर इसे बैन किया जाएगा
गृह मंत्रालय ने IT मंत्रालय से जांच रिपोर्ट मांगी, निश्चित समय के भीतर
मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत काम करने वाली एजेंसी Indian Cybercrime Coordination Centre (I4C) जांच शुरू कर कर सकती है
भारत में इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल OTT Content, Web Series, फिल्म, Online Lectures के लिए हो रहा है
Next story
Mobile
में कर लें ये Settings नहीं आएंगे
Spam
Calls