Lifestyle

क्या बालों की ग्रोथ के लिए सच में अच्छा है प्याज का रस?  

By Simran Sachdeva

September 27, 2024

आजकल कई लोग बालों के झड़ने से काफी परेशान रहते हैं

Source: Google images

बालों की तेजी से ग्रोथ के लिए प्याज का रस काफी कारगार है 

इसका इस्तेमाल बालों पर करने से बाल हेल्दी होते हैं

इतना ही नहीं बालों पर प्याज का रस लगाने से डैंड्रफ से भी छुटकारा मिलता है 

इसमे सल्फर होता है जो बालों को टूटने से रोकता है

इसे लगाने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहता है

इतना ही नहीं, इसमें मौजूद प्रोटीन कोलेजन से बालों का विकास भी तेजी से होता है 

स्कैल्प में खुजली या सूखापन को दूर करने में भी मदद करता है