Health
योग
से पहले
पानी
पीना
सही
है या
गलत
?
By Simran Sachdeva
September 23, 2024
योग करने से आपकी बॉडी एक्टिव रहती है
Source : Pexels
इसके अलावा योगा करने से आपकी सेहत को कई फायदे मिलते है
हालांकि फिर आपको योगासन करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए
काफी लोगों को समझ नहीं आती है कि योग करने से पहले पानी पीना सही या फिर गलत है, तो चलिए जानते है
एक्सपर्ट्स की मानें तो योगा करने से कम से कम 30 मिनट पहले ही पानी पिएं
यदि आप योग करने से तुरंत पहले पानी पी लेते है तो मेटाबोलिज्म में दिक्कत हो सकती है
अगर आपने योगा कर लिया है तो उसके 30 से 40 मिनट बाद आप पानी पी सकते हैं
ध्यान रहें कि कभी भी योग करते वक्त पानी ना पिएं. ऐसा करने से शरीर को काफी नुकसान पहुंच सकता है
सौंफ
की
चाय
पीने से मिलेंगे ये
फायदे
Read next