By Ritika
Aug 20, 2024
रोना से एक व्यक्ति इमोशनल रिलीज होता है। जब आप रोते हैं, तब आप अपनी भावनाओं को बाहर निकालते हैं, जिससे तनाव और चिंता कम हो सकती है
Source-Pexels
रोने से शरीर में स्ट्रेस हार्मोन (जैसे कि कोर्टिसोल) की मात्रा कम हो सकती है। इससे मेंटली स्ट्रांग होने में मदद मिलती है और भावनात्मक दबाव में कमी आती है
रोने के बाद लोगों को अक्सर शांति और सुकून महसूस होता है। यह एक नेचुरल प्रोसेस्स है जो मानसिक स्थिति को बेहतर बनाने में मदद करती है
जब आप रोते हैं, तो यह दूसरों को आपके फिलिंग के बारे में जागरूक करता है। जिससे वे आपके परेशानी का हल निकालने और आपकी बात सुनने में मदद करते हैं
रिसर्च के अनुसार, रोना खासकर "इमोशनल टियर" (emotional tears) आपके शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकालने में मदद कर सकते हैं