SPORTS
हॉकी टीम की जीत पर इरफान पठान ने किया पोस्ट
By PRAGYA BAJPAI
AUGUST 5, 2024
भारतीय टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में मेन्स हॉकी के सेमीफइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है
4 अगस्त को हुए क़्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को शूट आउट में 4 - 2 से हराया
निर्धारित समय तक दोनों टीमें एक एक की बराबरी पर थी, जिसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया
भारतीय टीम के जीत के हीरो गोलकीपर पीआर श्रीजेश रहे, जिन्होंनने इस मैच में बेहतरीन सेव लिए
श्रीजेश ने बता दिया की उन्हें हॉकी टीम की दीवार क्यों कहा जाता है
श्रीजेश की जमकर तारीफ हो रही है पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान भी श्रीजेश के फैन बन गए है
इरफ़ान बे X पर लिक्जा की यह दिवार बहुत मज़बूत है, श्रीजेश बहुत शान्दार आप लीजेंड है
क़्वार्टर फाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम के गोलकीपर श्रीजेश ने कहा
मैंने खुद से कहा की यह मेरा आखिरी मैच हो सकता है
और अगर मैंने गोल बचा लिया तो मुझे 2 और मैच खेलने को मिलेंगे
मैं यह मैच जीतकर बहुत खुश हूँ, बता दे की यह श्रीजेश का आखिरी ओलंपिक है
सेमीफइनल जीतने वाले प्लेयर ने की लक्ष्य सेन को लेकर भविष्यवाणी
NEXT STORY