Technology

Heart Beat से Unlock होंगे iPhone और Mac, आया नया Feature

By Khushi Srivastava

Aug 02, 2024

Apple यूजर्स जल्द हार्ट बीट से iPhone और Mac अनलॉक कर सकेंगे

Source: Google Images

दरअसल, ऐप्पल एक नया सिक्योरिटी फीचर ला रहा है, नया हार्ट लॉक यूजर्स Apple Watch पहने हुए अपने ऐप्पल डिवाइसेस को अनलॉक कर सकते हैं

एप्पल की ये नई तकनीक यूजर्स की यूनिक हार्ट रिदम के आधार पर उनकी पहचान करती है

यूजर ऐप्पल वॉच का उपयोग करके अपने मैक को भी अनलॉक कर सकते हैं 

हार्ट बीट अनलॉक सिस्टम के अलावा यह यूजर के मूड की पहचान करने के लिए ईसीजी हार्ट बीट डेटा का इस्तेमाल करता है

जैसे की अगर आप वर्कआउट कर रहे हैं

तो Apple Watch या iPhone हार्ट रिदम डेटा को एनालाइज करेगा

फिर यूजर के मूड के हिसाब से म्यूजिक ऑटोमैटिकली एडजस्ट हो जाएगा