By Ritika
Oct 10, 2024
अब कई लोग आईफोन 17 सीरीज को लेकर लीक रिपोर्ट्स सामने आने लगी हैं, ये iPhone मॉडल अगले साल लॉन्च होंगे
अपकमिंग iPhones को लेकर सामने आई लिक्स के मुताबिक, एप्पल स्टेंडर्ड iPhone 17 और iPhone 17 Pro के साथ Slim/iPhone 17 Air नए मॉडल भी लॉन्च कर सकता है
Apple को लेकर खबर है कि कंपनी अगले साल पतला और लाइटवेट डिवाइस 'Slim' और 'Air' नाम के साथ लॉन्च कर सकता है
एप्पल का ये फोन नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आएगा, रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इनमें नया OLED पैनल दिया जा सकता है
इसके अलावा हाई स्पीड परफॉर्मेंस के लिए 8GB तक की रैम भी मिल सकती है, साथ ही नया चिपसेट मिल सकता है। iPhone 17 Air में भी यूजर्स को टाइप सी पोर्ट भी मिलेगा
आपको बता दें कि iPhone 17 Air को लेकर अभी तक एप्पल की तरफ से कोई भई जानकारी शेयर नहीं की गई है